Home > Health > एमजीएम में प्रोत्साहन राशि के मुद्दे पर अधीक्षक की चुप्पी, आंदोलन करेंगे सफाई कर्मी

एमजीएम में प्रोत्साहन राशि के मुद्दे पर अधीक्षक की चुप्पी, आंदोलन करेंगे सफाई कर्मी

न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : साकची में आश्वासन के बाद भी एमजीएम अस्पताल के सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह कई बार अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार का घेराव कर चुके हैं। हर बार अधीक्षक आश्वासन देते हैं, कि हफ्ते भर में प्रोत्साहन राशि की रकम उन्हें मिल जाएगी। लेकिन नहीं मिल रही है। पिछले मंगलवार को भी उन्होंने ऐसा ही आश्वासन दिया था। इस बार मंगलवार को जब अधीक्षक से सफाई कर्मचारी मिले तो पता चला कि उन्होंने अभी इसकी कागजी प्रक्रिया भी शुरू नहीं की है। अधीक्षक ने फिर आश्वासन दिया कि मंगलवार की शाम तक कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर सफाई कर्मी प्रोत्साहन राशि देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वह बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। दूसरी तरफ अधीक्षक डॉ अरुण कुमार से जब पत्रकारों ने इस मामले पर बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। पत्रकारों ने कई सवाल किए। लेकिन उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। वह मौन साधे रहे। इससे इस मामले में तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। सफाई कर्मियों का आरोप है कि अस्पताल अधीक्षक इस मामले में सफाई कर्मियों की नहीं सुन रहे। बल्कि ठेकेदार के पक्ष में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!