Home > Crime > चतरा में आग लगने से पुलिस जवान की मौत

चतरा में आग लगने से पुलिस जवान की मौत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, चतरा : चतरा पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस जवान प्रदीप कुमार दास की आग में झुलसने से मौत हो गई। पुलिस जवान खाना बना रहा था। तभी उसे आग लगी है। मृतक देवघर के मधुपुर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार जवान पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टर में खाना बना रहा था। घटना की सूचना मिलने पर चतरा के एसपी राकेश रंजन मौके पर पहुंचे। इसके अलावा, एसडीपीओ अविनाश कुमार, सदर थाना प्रभारी लव कुमार और सर्जेंट मेजर विकास कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने पुलिसकर्मी के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी। परिजन चतरा पहुंच गए हैं। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!