Home > Jamshedpur > आजाद नगर में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में किया प्रदर्शन, की कर्नाटक सरकार की निंदा

आजाद नगर में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में किया प्रदर्शन, की कर्नाटक सरकार की निंदा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर में रविवार को मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाएं आजाद नगर रोड नंबर 6 में स्टडी वर्ल्ड के सामने चौक पर जमा हुई थीं। जहां कोविड की गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया। इसमें महिलाओं के अलावा स्कूल और महाविद्यालय की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने कर्नाटक सरकार की निंदा की और कहा कि हिजाब व नकाब उनका संवैधानिक अधिकार है। छात्राओं ने कहा कि वह अपने मर्जी से हिजाब पहनती हैं। हिजाब का विरोध संविधान का विरोध है। संविधान उन्हें अधिकार देता है कि वह हिजाब पहनें। हिजाब का विरोध करना नारी अधिकार का विरोध है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!