Home > Crime > पुलिस ने बोड़ाम में आजसू नेता के घर डकैती व मंदिर के पुजारी के घर डकैती के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने बोड़ाम में आजसू नेता के घर डकैती व मंदिर के पुजारी के घर डकैती के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना पुलिस ने 14 जनवरी को बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ा चिड़का के रहने वाले आजसू नेता मानिकचंद महतो के घर पड़ी डकैती के मामले में एक अन्य अभियुक्त असगर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अगर, धनबाद जिले के कतरास के तेलियाबांध गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक पेचकस, एक मोबाइल और घटना के समय उसके द्वारा पहना गया जैकेट बरामद किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल चार बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। असगर अंसारी फरार था। पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही थी। रविवार को उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!