न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सोन मंडप में शुक्रवार को शादी समारोह में घुसकर चोरों ने ढाई लाख रुपए के गहने पार कर दिए थे। घटना में मुजफ्फरनगर की रहने वाली आशा चौधरी ने सिदगोड़ा थाने को सूचना दी थी। सिदगोड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में सित घोड़ा के कृष्णा रोड की रहने वाली रिया सिंह और ज्योति कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से जेवरात भी बरामद हुए हैं दोनों को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है। पुलिस अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं। लोग अपना घर छोड़कर कहीं जा नहीं पा रहे। जो भी घर में ताला बंद कर निकलता है। चोर उसके घर पर धावा बोलकर हाथ साफ कर देते हैं।