Home > Lifestyle > डीडीसी ने तमाड़ प्रखंड का किया दौरा, आवास पूर्ण नहीं होने पर पंचायत सचिवों का वेतन रोका पंचायत सचिवों को लगाई गई फटकार

डीडीसी ने तमाड़ प्रखंड का किया दौरा, आवास पूर्ण नहीं होने पर पंचायत सचिवों का वेतन रोका पंचायत सचिवों को लगाई गई फटकार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के डीडीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को तमाड़ प्रखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान योजनाओं की समीक्षा की और लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास के निर्माण में देर होने को लेकर संबंधित पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाई। जिन पंचायत सचिवों के इलाके में सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास लंबित हैं, उनका वेतन रोक दिया गया है। निर्देश दिया गया कि फौरन सभी आवासों को जीआई सीट लगाकर पूरा किया जाए। डीडीसी ने मनरेगा 15वें वित्त आयोग की योजनाएं, कोविड टीकाकरण आदि की भी समीक्षा की। मनरेगा योजना के तहत आधार की इंट्री शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। 15वें वित्त आयोग की योजना में विशेषकर बीपीडीपी योजना में प्रगति का निर्देश दिया। डीडीसी ने मरदान पंचायत का निरीक्षण किया। जहां 15वें वित्त आयोग से निर्मित पीसीसी पथ और नाली निर्माण का निरीक्षण किया। डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास का जायजा लिया और लाभुकों से बातचीत भी की। डीडीसी ने तमाड़ प्रखंड के मरदान पंचायत के महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!