Home > Crime > साकची के काशीडीह के रहने वाले व्यक्ति की हत्या कर कार में शव लेकर घूम रहा था, कदमा से गिरफ्तार

साकची के काशीडीह के रहने वाले व्यक्ति की हत्या कर कार में शव लेकर घूम रहा था, कदमा से गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के काशीडीह के काली मंदिर के पास रहने वाले धर्मेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार की देर रात 2:30 बजे कदमा से विश्वजीत प्रधान को गिरफ्तार कर उसकी कार में रखे बैग से धर्मेंद्र का शव बरामद किया। धर्मेंद्र के पुत्र गोलू ने पुलिस को बताया कि बारा फ्लैट में रहने वाले विश्वजीत प्रधान ने धर्मेंद्र की हत्या की है। धर्मेंद्र ब्याज पर पैसा देने का काम करता था। विश्वजीत प्रधान ने उससे 5 लाख रुपए लिए थे और 3% के हिसाब से ब्याज देता था। वह गुरुवार दोपहर से घर से स्कूटी लेकर निकला था। तब से वह घर नहीं आया। चर्चा है कि विश्वजीत प्रधान ने उसे बंधक बना लिया था और घरवालों से 50 लाख रुपए की मांग की। विश्वजीत प्रधान ने धर्मेंद्र से 50 लाख रुपए देने की रजामंदी जताई। धर्मेंद्र सिंह ने 25 लाख रुपए देने की बात कही थी। हत्यारोपी विश्वजीत प्रधान टाटा स्टील की आईडी 3 में कर्मचारी है। गोलू ने बताया कि गुरुवार की रात को विश्वजीत प्रधान ने फोन कर 50 लाख रुपए लेकर आने की बात कही। जब गोलू ने इंकार कर दिया तो धर्मेंद्र सिंह को बुलाया और फिर उसकी हत्या कर शव बैग में डाल कर कार से शहर में घूम रहा था और वीडियो कॉलिंग पर गोलू को बता रहा था कि उसने उसके पिता की हत्या कर दी है। गोलू को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गोलू ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस हरकत में आई और विश्वजीत प्रधान पीछा किया। साकची थाना पुलिस विश्वजीत प्रधान का पीछा कर रही थी। विश्वजीत प्रधान मरीन ड्राइव की तरफ भागा। कार आगे थी‌। साकची थाना पुलिस उसका पीछा कर रही थी। मरीन ड्राइव से विश्वजीत प्रधान कदमा की ओर मुड़ गया। इसके बाद साकची थाना प्रभारी ने कदमा थाना प्रभारी को फोन कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कदमा थाना प्रभारी आनन फानन पुलिस टीम लेकर आगे बढ़े और कदमा के डीबीएमएस के पास कार रोककर हत्यारोपी विश्वजीत प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। कार के बैग डिग्गी से मिल गया। बैग में धर्मेंद्र की लाश थी। थोड़ी ही देर बाद साकची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके बैग से धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विश्वजीत से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!