आज वक्फ बोर्ड व मंत्री का पुतला फूंकने की तैयारी राजभवन व मुख्यमंत्री आवास घेरने की बनी रणनीति
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले बुधवार को दूसरे दिन भी विभिन्न संगठनों और प्रत्याशियों का धरना जारी रहा। अंजुमन प्लाजा के सामने आयोजित धरना में शामिल लोगों ने अंजुमन इस्लामिया का चुनाव जल्द कराने की मांग दुहराई। वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए अंजुमन इस्लामिया का चुनाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पर्दे के पीछे से कुछ असामाजिक तत्व अंजुमन इस्लामिया को वक्फ बोर्ड को सौंपना चाहते हैं। वक्ताओं ने कहा की जब वक्फ बोर्ड कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है तो जांच के नाम पर चुनाव को बाधित क्यों किया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी विभिन्न पदों के लिए लगभग 125 लोगों ने नामांकन किया था। वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की समाज के कुछ लोग अंजुमन इस्लामिया की इज़्ज़त को तार-तार करने में जुटे हैं। अंजुमन चुनाव में नामांकन करने वाले कुछ उम्मीदवार जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से भी मिले। डीसी छवि रंजन से भी मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है। जल्द चुनाव कराने की मांग करने वालों का कहना है कि चुनाव को बाधित किए जाने के विरोध में गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका जाएगा जल्द चुनाव नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास और राजभवन का भी घेराव किया जाएगा।
बैठक में मोहम्मद शकील, मिन्हाज अहमद, इरफ़ान खान, अब्दुल हसीब, जावेद अख्तर, सज्जाद इदरीसी, अतीकउर्रहमान, अब्दुल रज़्ज़ाक़, जब्बार हुसैन, नदीम कमर, फ़िरोज़ कमाल, तनवीर आलम, शम्स कमर, नदीम खान, शहीद अंसारी, रफीक आलम, ओवैस कुरैशी, फुरकान आलम, गुलज़ार अंसारी, एजाज गद्दी, साजिद उमर, जुनैद इराक़ी, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद दानिश, असलम अंसारी, वारिस पठान, मोहम्मद सुलेमान, कैंसर आलम, फिरोज आलम, सज्जाद बबलू, फिरोज अख्तर रेमबो, आरिफ खान, हाजी फिरोज जिलानी, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फहीम व अब्दुल कूददस सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।