Home > India > रांची में दिया जाएगा मुफ्त जल कनेक्शन, नगर आयुक्त ने बैठक कर तैयार किया खाका

रांची में दिया जाएगा मुफ्त जल कनेक्शन, नगर आयुक्त ने बैठक कर तैयार किया खाका

न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची : नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जुडको, मेसर्स एलएनटी, मेसर्स नागार्जुना और मेसर्स जिंदल के प्रतिनिधियों के साथ एक समन्वय बैठक की गई। इसमें नगर आयुक्त ने यह निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में जितने भी जल संयोजन रांची क्षेत्र में होगा वह निशुल्क दिया जाएगा। कनेक्शन लेने के लिए नागरिकों के पास होल्डिंग नंबर अनिवार्य होगा। एक घर में एक ही जल संयोजन दिया जाएगा। सभी घरों में जल संयोजन मीटर रहेंगे। नगर निगम स्तर पर जितने भी नॉन मीटर कनेक्शन हैं। उसकी सूची जुडको को उपलब्ध कराई जाएगी। इनको मीटर कनेक्शन के रूप में जुडको के द्वारा परिवर्तित किया जाएगा। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जुडको के द्वारा किए जा रहे जल संयोजन एवं एलएनटी के द्वारा दिए जा रहे जल संयोजन अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित है। इसलिए आपस में समन्वय बनाकर काम करने की आवश्यकता है। ताकि, किसी भी क्षेत्र में दोहराव न हो। नागरिकों को असमंजस ना हो कि कनेक्शन एलएनटी से लेना है या जुडको से। आवेदक आवश्यकतानुसार डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी जमा कराएंगे ताकि उस डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड किया जा सके। जुडको,‌ एलएनटी और जिंदल अपने अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। काम के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखेंगे। जुडको के प्रतिनिधि ने बताया कि रिंग रोड में अभी तक पाइप लाइन बिछाने की एनओसी नही मिली है। इस कारण उस क्षेत्र में काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि संबंधित विभाग से वह स्वयं‌ एनओसी के लिए बात करेंगे। एनओसी को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। ईएसआर निर्माण के लिए हिंदपीढ़ी और कुटे में जमीन उपलब्ध कराने के लिए डीसी को पत्र भेजा जाएगा। जीएम ने बताया कि इस काम का ओएनएम अगले पांच साल तक जुडको के द्वारा ही किया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!