न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्षद मंडल की बैठक सोमवार को डोरंडा स्थित वन भवन परिसर में हुई। इसमें रिम्स सहित राज्य के कई अस्पतालों व कंपनियों को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर पूर्व में दिए गए नोटिस को मंजूरी दी गई।इन्हें दो बार और नोटिस दिया जाएगा। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संस्थानों को बंद करने का अंतिम नोटिस दिया जाएगा।
बोर्ड के सदस्य सचिव वाइके दास के अनुसार, राज्य में कुल 258 इकाइयों को नोटिस दिया गया है। इन इकाइयों ने इटीपी, एसटीसी व बायोवेस्ट मेडिकल निष्पादन के मामले का उल्लंघन किया है। बोर्ड ने रेहला के बालमुकुंद स्टील, केजी स्टील, अनंदिता स्टील, नर्सिंग आयरन एंड स्टील को भी नोटिस भेजा है। सीसीएल व बीसीसीएल की खदानों और बोकारो थर्मल प्लांट को भी नोटिस दिया गया था। साल 2019 से पूर्व जिन इकाइयों पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति लगाई गई है। उनके द्वारा राशि जमा नहीं करने पर बंदी आदेश जारी करने का निर्णय हुआ है।