न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची: रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने मंगलवार को लोअर चुटिया में विंध्यवासिनी नगर का निरीक्षण किया। यहां तीन करोड़ की लागत से सड़क और नाली बनाई जानी है। निरीक्षण में नगर आयुक्त ने पाया कि इस इलाके की सड़कों और नालियों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नगर आयुक्त ने कुछ लोगों से बात भी की। नगर आयुक्त ने निगम के इंजीनियरों को हिदायत दी कि इस क्षेत्र से संबंधित सड़क और नाली निर्माण की निविदाओं की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण कर कार्य शुरू कराया जाए। सरस्वती पूजा के समापन के बाद विभिन्न आयोजकों ने मूर्ति विसर्जन बड़ा तालाब में किया। इसका निरीक्षण भी नगर आयुक्त ने किया। निरीक्षण के क्रम में विसर्जित मूर्तियों के अवशेषों को जल्द साफ करने का निर्देश स्वच्छता टीम को दिया गया। बड़ा तालाब के आसपास पूरी सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त ने बड़ा तालाब के सुंदरीकरण के काम का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार को जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने जयपाल सिंह स्टेडियम में हो रहे सुंदरीकरण के काम को देखने गए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि संवेदक कार्य में शिथिलता बरत रहा है। इस पर नगर आयुक्त ने असंतोष जाहिर किया। नगर आयुक्त ने संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस माह के अंतराल में काम पूरा कर लें। नगर आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, कार्यपालक अभियंता गौतम सिन्हा आदि मौजूद थे।