न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के उज्जवलपुर में मंगलवार को एक व्यक्ति गणेश पर जानलेवा हमला हुआ है। चार-पांच युवकों ने गणेश की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की। गणेश जब बेहोश हो गया तो हमलावर फरार हो गए। इस मामले में घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गणेश को फौरन इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।