न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : हरमू में हरमू मुक्तिधाम के पास मंगलवार की सुबह 4:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में क्रेटा कार पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार पर सवार ड्राइवर समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। पुलिया पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद कार को क्रेन से हटाया गया। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।