कई दिनों से परेशान थी वृद्धा, सरकारी दफ्तरों के काट रही थी चक्कर
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : जुगसलाई के गौशाला चौक की रहने वाली विमला देवी के पति के निधन के बाद घर के गुजारे के लिए दो दुकानें थीं। विमला देवी ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है। बड़े बेटे अजय कुमार साहू ने एक दुकान हड़प ली थी और उसे भाड़े पर उठा दिया था। अजय साहू ने विमला देवी से कहा कि वह इस में दुकान रखेंगे। लेकिन दुकान खोलने के बजाय उसे भाड़े पर दे दिया था। विमला देवी ने कई जगह शिकायत की। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद उन्होंने सृष्टि महिला विकास समिति की अध्यक्ष रानी गुप्ता को मामले से अवगत कराया। इसके बाद रानी गुप्ता विमला देवी और उनकी बेटी आशा देवी को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास गई और थाना प्रभारी जुगसलाई से भी बात की। विमला देवी की बेटी ने सोमवार को बताया कि इसके बाद रानी गुप्ता के प्रयास से विमला देवी को उनकी दुकान वापस मिल गई है। विमला देवी ने रानी गुप्ता का आभार जताया है।