Home > India > बागबेड़ा थाने पर हुए बवाल में पांच आरोपी भेजे गए जेल, 18 नामजद व 50 अज्ञात की तलाश में जुटी पुलिस

बागबेड़ा थाने पर हुए बवाल में पांच आरोपी भेजे गए जेल, 18 नामजद व 50 अज्ञात की तलाश में जुटी पुलिस

बागबेड़ा में जुआ खेलने और पुलिस पर पथराव करने के पांच आरोपियों को भेजा गया जेल, 18 नामजद व 50 अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पोस्तो नगर में जुआ खेल रहे 5 लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपियों के समर्थकों ने बागबेड़ा थाना का घेराव कर दिया था। पुलिस पर पथराव भी हुआ। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों नीरज कुमार, विनोद कुमार, चंद्रदेव, बच्चा तिवारी और राम सुंदर यादव को सोमवार को जेल भेज दिया है। आरोपियों पर जुआ खेलने की धाराओं के अलावा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। सभी पांच आरोपियों को पुलिस एमजीएम अस्पताल ले गई और वहां जांच कराने के बाद इन्हें जेल भेजा गया। इसके अलावा पुलिस ने बवाल करने वाले 18 लोगों को इस मामले में नामजद किया है। पुलिस ने इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता हिमांशु दुबे, पोस्तो नगर के सुजीत शाही, भावनाथ सिंह, बागबेड़ा कॉलोनी के अनिल कुमार, कीताडीह के अरुण यादव, पोस्तो नगर के मनीष यादव, रामसूरत यादव, बागबेड़ा कॉलोनी के मनोज कुमार, प्रधान टोला के बलराम, ग्वाला पट्टी के कृष्णा यादव, पोस्तो नगर के मनोज यादव, कीताडीह के उमेश यादव, पोस्तो नगर के संजीत साह, ग्वाला पट्टी के राजू महतो, रामनगर के सुमन गिरी, बागबेड़ा कॉलोनी के सोनू मिश्रा और टीआरएफ कॉलोनी के शिवम केसरी को नामजद किया है। पुलिस इन सभी की तलाश में जुट गई है। कई जगह छापामारी की गई है। इसके अलावा 50 अज्ञात लोगों को भी इस मामले में प्राथमिकी के दायरे में लाया गया है। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि इन सब ने रविवार की रात बागबेड़ा थाने का घेराव किया। यह लोग मजमा लगा कर थाने के सिरिस्ता कक्ष में घुस गए और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इन लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का भी मामला दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!