न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के बांसकोचा में शनिवार को सरस्वती पूजा के दौरान कई दुकानें देर तक खुली हुई थीं। धुर्वा थाने की पुलिस गश्त करती हुई पहुंची और दुकान खुली देख जवानों ने दुकानें बंद करने का आदेश दिया। दुकानदारों से बहस होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें 3 महिला समेत कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने धुर्वा थाने का घेराव किया। बाद में थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए।