मंगलवार से मोरहाबादी में दुकानें खोलने का ऐलान, निगम को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार से मोरहाबादी मैदान के पास दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया है। दुकानदारों का कहना है कि 9 दिनों से उनकी रोजी-रोटी बंद है। रांची नगर निगम इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रहा है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि जगह चिन्हित कर दुकानें लगवाई जाएंगी। लेकिन अभी तक दुकानें नहीं लगवाई गई हैं। शनिवार को भी समस्या का कोई हल नहीं निकला। रांची नगर निगम की तरफ से जिस जगह पर दुकानें लगाने को स्थान दिया गया है। वहां स्टेडियम प्रबंधन भारतीय खेल प्राधिकरण और ओलंपिक एसोसिएशन दुकान लगाने का विरोध कर रहा है। दुकानदारों के पास अब कोई चारा नहीं बचा है। मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि अगले 72 घंटे तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके बाद अगर कोई व्यवस्था नहीं की गई तो मंगलवार से दुकानें खोली जाएंगी। अगर उन पर कार्रवाई हुई तो आंदोलन उग्र होगा।