झारखंड विकलांग संस्थान के सचिव को बीडीओ ने बैठक से निकाला, डीसी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : झारखंड विकलांग संस्थान के सचिव को बीडीओ ने बैठक से निकाल दिया है। इसे लेकर झारखंड विकलांग संस्थान के मुख्य सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव और अन्य सदस्यों ने मंगलवार को डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। डीसी सूरज कुमार को ज्ञापन देकर मांग की की कि बीडीओ के ऊपर कार्रवाई की जाए और जिस बैठक में झारखंड विकलांग संस्थान के मुख्य सचिव को बैठक से बाहर निकाला गया था। वही बैठक बुलाकर उनका सम्मान वापस दिलाया जाए। संस्थान के मुख्य सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव ने सूरज कुमार को बताया कि 27 जनवरी को विशिष्ट अनुभाजन अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई थी। इसमें उन्होंने पवन अधिकारी संतोष कुमार को लेकर एक सवाल किया। इससे नाराज होकर बीडीओ ने उन्हें बैठक से बाहर निकाल कर सभा कक्ष का दरवाजा बंद करा दिया था।