सरकार की दोहरी नीति को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों में आक्रोश, मानगो में हुई बैठक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरकार की दोहरी नीति को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों में आक्रोश है। इसे लेकर जमशेदपुर के मानगो में झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में कहा गया कि सरकार और आपदा प्रबंधन मंत्रालय द्वारा लिए गए व्यवहारिक एवं छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले निर्णय के तहत 17 जिलों में पहली कक्षा से और 7 जिलों में कक्षा 9 से विद्यालय खोलने को लेकर चर्चा हुई। सरकार की दोहरी नीति को लेकर सभी निजी स्कूलों और अभिभावकों में नाराजगी है। झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह हास्यास्पद स्थिति है। चाईबासा और सरायकेला की सीमा पर स्थित एक गांव के बच्चे स्कूल जाएंगे और उसके बगल के गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सभी जिलों में स्कूल नहीं खोलती तो राजधानी रांची में निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि और अभिभावक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।