Home > Crime > सोनारी पुलिस सोती रही, अराजक तत्व घूम-घूम कर दुकानें जलाते रहे

सोनारी पुलिस सोती रही, अराजक तत्व घूम-घूम कर दुकानें जलाते रहे

सोनारी में एयरपोर्ट के पास देर रात 6 दुकानों में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
न्यूज़ भी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
सोनारी थाना पुलिस शनिवार को रात सोती रही और अपराधी इलाके में अग्नि तांडव करते रहे दुकाने जलाते रहे लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सोनारी में एयरपोर्ट के पास शनिवार की देर रात लगभग 2:00 बजे दुकानों में आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़ती गई। आग ने छह दुकानों को चपेट में ले लिया। सभी 6 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकानदारों को दे दी थी। दुकानदार मौके पर पहुंच गए थे। आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। दुकानदारों का कहना है कि उनका रुपया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह भाजपा नेता देवेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और दुकानदारों से बात की। उन्होंने प्रशासन से दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है। दुकानदारों ने बताया कि महेंद्र प्रजापति, ललन रजक, राकेश साहू, गोपाल महतो की कपड़े की दुकान, राजेश,कमल प्रजापति और अरुणा देवी की चप्पल जूते की दुकान जलकर खाक हुई है। बताते हैं कि अराजक तत्वों ने बाइक से घूम घूम कर दुकानों को आग लगाई लेकिन सुनारी थाना पुलिस सो रही थी पुलिस अगर गश्त करती होती तो उसे घटना की जानकारी हो जाती है और घटना को टाला जा सकता था। अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया जा सकता था। सोनारी थाना पुलिस की लापरवाही से दुकानदारों में नाराजगी है। दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों सोनारी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति भंग हो गई है। कहीं बम चल रहा है, तो कहीं दुकानें जलाई जा रही हैं। पुलिस अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!