जमशेदपुर से घर से भागे किशोर को रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने किया बरामद, चाइल्डलाइन को सौंपा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर में अपने मामा के घर से भागकर जय नगर जा रहे एक किशोर को शुक्रवार को रांची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद किया है। आरपीएफ की नन्हें फरिश्ते टीम की नजर ट्रेन पर बैठे इस किशोर पर पड़ी। किशोर टाटानगर से रांची आई हावड़ा हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस के एस वन के 32 नंबर सीट पर बैठा था। इसे रांची रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह जमशेदपुर में अपने मामा के घर से भाग कर आया है और अपने गांव जयनगर जाना चाहता है। इस पर नन्हें फरिश्ते की टीम ने उसे पकड़ लिया और चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया। चाइल्ड लाइन किशोर के परिजनों से संपर्क कर रही है। किशोर को चाइल्डलाइन को सौंपने वाले आरपीएफ के नन्हें फरिश्ते टीम में एसआई सोहनलाल के अलावा एनके सिंह, रोशन, मनोज कुमार, अनिल कुमार यादव और पीसी कुमार आदि थे।