न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक 10 फरवरी से पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर देगा। जैक के ऑफिस में इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। परीक्षा का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इस बार परीक्षा के प्रारूप में बदलाव भी किया गया है। इसे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतिम रूप दे रहा है। फरवरी के पहले हफ्ते में इस पर मोहर लगाई जा सकती है। प्रश्न पत्र के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ही बार में दोनों चरण की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा मार्च के अंतिम या अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है। परीक्षा ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जाएगी। ऐसे में बहुविकल्पी और लिखित उत्तर वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। पहले चरण की परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। दूसरे चरण की परीक्षा में लघु और दीर्घ उत्तरीय समेत सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।