न्यूज़ बी रिपोर्टर, लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर पुलिस स्टेशन इलाके में 24 जनवरी की रात एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर बवाल मचा है। अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकी है। पुलिस ने फ्राईडे को कुछ युवकों को कस्टडी में लिया तो लोग नाराज हो गए। इलाके के लोगों का कहना है कि इस मैटर में पुलिस समुदाय विशेष के युवकों को टारगेट कर रही है। कई बेकसूर युवकों को अब तक कस्टडी में लेकर इंक्वायरी के नाम पर परेशान किया गया और फिर निर्दोष पाए जाने पर छोड़ दिया गया। लोगों का कहना है कि पुलिस मामले की तफ्तीश करे और जो युवक दोषी हैं, उन्हीं को हिरासत में लिया जाए। लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैल गई है। कई युवक डर की वजह से इलाका छोड़ कर चले गए हैं।
पुलिस की ओर से इस मैटर में अब तक एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध लोगों को कस्टडी में लिया जा चुका है। इलाके के युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई लोग महिला पुलिस स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़े जाने की मांग की। थाना में बवाल किए जाने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। इसके बाद मामला शांत हुआ।