न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : बीएड कोर्स संचालित करने वाले कालेज अब 15 मार्च तक अप्रेजल भर सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने अप्रेजल रिपोर्ट जमा करने की डेट बढ़ा दी है। पहले यह डेट 29 जनवरी थी।
अब इसकी डेट 15 मार्च तक बढ़ने से बीएड कालेज प्रबंधन खुश है। एनसीटीई ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह डेट बढ़ाई है। एनसीटीई ने दिल्ली हाई कोर्ट का आर्डर आने के बाद 2020-21 के लिए सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को एनसीटीई के पोर्टल पर आनलाइन अप्रेजल रिपोर्ट जमा करना जरूरी कर दिया है।