रांची के वीआईपी इलाके मोरहाबादी में एसएसपी आवास के करीब गोली मारकर बदमाश की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग में दो घायल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के वीआईपी इलाके मोरहाबादी मैदान के करीब बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक बदमाश कालू लामा की हत्या कर दी। बदमाशों की फायरिंग में दो युवक घायल हुए हैं। घायल युवक का नाम राजू लामा और बबन विश्वकर्मा बताया जा रहा है। बबन विश्वकर्मा भी कालू लामा और राजू लामा के साथ कार में बैठा था। फायरिंग की घटना से मोरहाबादी इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद पिस्तौल लहराते हुए बदमाश आराम से निकल भागे। फायरिंग की घटना में दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां राजू लामा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हत्या की इस सनसनीखेज घटना में बरियातू के रहने वाले कुख्यात बदमाश सोनू शर्मा का नाम आ रहा है। कहा जा रहा है कि सोनू शर्मा ने कालू लामा की हत्या के लिए जहानाबाद से शूटर बुलाए थे। वहीं, कालू लामा की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कालू लामा की मां का आरोप है कि पुलिस ने फोन कर कालू लामा को मोरहाबादी बुलाया था। दोनों के बीच एदलहातू में एक बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताते हैं कि लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास स्कूटी पर सवार चार बदमाश पहुंचे और कार पर बैठे दो युवकों को निशाना बनाकर गोली चलाने लगे। कुल 7 राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोरहाबादी मैदान के पास एक दुकान के पीछे गोली चली है। पुलिस ने वहां से कई खोखे भी बरामद किए हैं। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि राजू लामा जेल में था। कुछ दिन पहले ही वह छूटा है। उसे पुलिस ने बरियातू में असलहे के साथ पकड़ा था।