साकची सड़क दुर्घटना में घायल रोशन ने भी टीएमएच में तोड़ा दम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के गांधी घाट के पास ट्रेलर की चपेट में आकर घायल हुए मानगो के दाई गुट्टू के रहने वाले हर्ष की मौत के बाद अब उसके साथ ही रोशन ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। गुरुवार की सुबह टीएमएच में रोशन की मौत हो गई। रोशन भी दाईगुट्टू का रहने वाला था। रोशन की मौत के बाद दाईगुट्टू में शोक की लहर है। हर्ष की मौत के बाद दाईगुट्टू से उसकी शवयात्रा निकली थी। इसमें भाजपा नेता विकास सिंह शामिल हुए थे। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने इसे परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर स्कूटी पर हर्ष और रोशन कदमा लिंक रोड जा रहे थे। तभी गांधी घाट के पास एक ट्रेलर ने उन को कुचल दिया। हर्ष के पेट पर चक्का चढ़ गया था। यह टीएमएच में उसे मृत घोषित कर दिया था। रोशन का टीएमएच में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी गुरुवार को मौत हुई।