न्यूज़ बी रिपोर्टर ,रांची: नामकूम के खरसीदाग ओपी के कोईनजारी गांव में कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। सुबह में जब गांव की महिलाएं पानी भरने गईं तो कुआं में शव उतराता मिला। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही गांव के लोग कुएं पर जुट गए।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खरसीदाग ओपी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया गया है। ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि कुएं में एक व्यक्ति डूब गया है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक के सर पर घाव है। ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिन्दु पर छानबीन कर रही है।