न्यूज़ बी रिपोर्टर, गिरिडीह : झारखंड-बिहार बंद के दाैरान नक्सलियों ने धनबाद-गया लाइन में ब्लास्ट कर जिस रेल लाइन को उड़ाया था, उसकी मरम्मत कर ली गई है। अप व डाउन दोनों लाइन में ट्रेन का परिचालन चालू हो गया है।
नक्सलियों ने बुधवार को आधी रात के बाद धनबाद रेल मंडल के चिचाकी और चाैधरीबांध रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर बम ब्लास्ट कर लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बम अधिक पावरफुल नहीं था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ब्लास्ट की वजह से रेलवे को धनबाद और गया के बीच ट्रेन का परिचालन रोकना पड़ा। यह घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की है।विस्फोट की चपेट में अगर कोई ट्रेन आ जाती तो नुकसान हो सकता था। रेल परिचालन बाधित होने से हावड़ा और नई दिल्ली की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें बाधित रहीं।