साकची से डीसी ऑफिस में डीसी ने फहराया तिरंगा, लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लिया प्रण
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : साकची में डीसी ऑफिस में डीसी सूरज कुमार ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। डीसी सुबह पहले बिष्टुपुर के गोपाल मैदान स्थित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वहां से डीसी ऑफिस आए। जहां उन्होंने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह प्रण लें कि झारखंड सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।