न्यूज़ बी रिपोर्टर, दुमका : झारखंड में अब पेट्रोल सस्ता हो गया है। यहां सरकार प्रति लीटर 25 रुपये की छूट दे रही है। यह योजना 26 जनवरी से पूरे झारखंड में लागू कर दी गई है। योजना लागू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सीएम सपोर्ट पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत करते हुए दुमका के पांच लाभुकों को सांकेतिक तौर पर सब्सिडी राशि को टोकन प्रदान किया। जिन लाभुकों को टोकन प्रदान किया गया उनमें संतोष मुर्मू, विपिन किस्कू, राजेश मिस्त्री, राजेश्वर हेंब्रम एवं मार्टिन मुर्मू शामिल है। इस योजना के तहत अभी तक पूरे राज्य में एक लाख 3200 लाभुकों का निबंधन हुआ है जिसमें 72984 को स्वीकृति दी गई है। आज पूरे राज्य में 58 हजार लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की राशि 250 रुपये जमा हो जाएगी। प्रत्येक लाभुक को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की दर से सब्सिडी मिलेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने झंडारोहण किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर वादा किए थे कि गरीब एवं जरुरतमंद दो-पहिया वाहन धारकों को महंगाई से राहत देने के लिए 26 जनवरी से 25 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर अनुदान दिया जाएगा।
आज मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज से पूरे राज्य में सीएम सपोर्ट योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब एवं जरुरतमंद दो-पहिया वाहन मालिकों को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल के लिए 25 रुपये प्रति लीटर की दर से 250 रुपये की राशि उनके खाते में सीधे भेज दी जाएगी।एक लाख चार हजार लोगों ने इस योजना के लिए निबंधित किया है 73 हजार का आवेदन स्वीकृत हो चुका है।
इसके अलावा बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं को हमारी सरकार ने लागू किया है, जिन सबका उल्लेख करना संभव नहीं है। साथ ही साथ अभी बहुत कुछ करना है।अंत में मैं, आप सभी को गणतंत्र दिवस की पुन: बधाई देता हूं और आह्वान करता हूं कि इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम एक ऐसा झारखंड बनाने का संकल्प लें जो उन स्वप्नों एवं आशाओं के अनुरूप हो, जिसके लिए काफी त्याग और बलिदान के बाद इस राज्य का सृजन हुआ। मैं एक ऐसे झारखंड की परिकल्पना करता हैं, जो गरीबी,बेरोजगारी, अशिक्षा एवं भ्रष्टाचार आदि से मुक्त हो,जिसको साकार करने में आप सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और आप भी अपनी वचनबद्धता दिखाएं ।आएं हम सब मिल कर राज्य में स्थिरता, शांति और समरसता का माहौल बनाएं और अपनी सृजनशीलता और सकारात्मक ऊर्जा से राज्य की सर्वांगीण प्रगति और उन्नति को अभूतपूर्व गति और ऊंचाई
प्रदान करें।