आजाद नगर के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में भूमि विवाद में महिला पर जानलेवा हमला, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : आजाद नगर के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में एक महिला नरगिस खातून पर मंगलवार को जानलेवा हमला हुआ है। नरगिस खातून के जेठ सलीम, उनकी साली और बेटे व अन्य ने मिलकर नरगिस फातिमा उनके भाई महबूब आलम के साथ मारपीट की है। नरगिस फातिमा के चेहरे पर किसी धारदार हथियार चाकू से वार किया गया है। जिससे चेहरे पर घाव हो गया है। खून से लथपथ हालत में नरगिस को परिजनों ने साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। नरगिस फातिमा ने बताया कि जमीन विवाद में उनके जेठ और जेठ की सालियों ने हमला किया है। महबूब आलम ने बताया कि उनके बहनोई बाहर बैठे हुए थे उनसे बातचीत चल रही थी तभी सलीम और सलीम की साली आ गए और मारपीट करने लगे।