Home > Jamshedpur > बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में DDC व SSP ने लिया गणतंत्र दिवस की फुल रिहर्सल परेड का जायजा, नौ स्वतंत्रता सेनानी होंगे सम्मानित

बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में DDC व SSP ने लिया गणतंत्र दिवस की फुल रिहर्सल परेड का जायजा, नौ स्वतंत्रता सेनानी होंगे सम्मानित

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में 26 जनवरी को शान से तिरंगा लहराया जाएगा। सोमवार को गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी और डीडीसी ने निरीक्षण किया। एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि परेड की पूरी तैयारी हो चुकी है। कहीं कोई खामी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से इस बार 5 प्लाटून ही परेड में शामिल होंगी। इनमें जिला पुलिस बल की महिला और पुरुष की दो टुकड़ियां, जैप सिक्स की एक टुकड़ी, होमगार्ड की एक टुकड़ी और सहायक पुलिस की एक टुकड़ी शामिल होगी।
डीडीसी परमेश्वर भगत ने कहा कि 9 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। कोविड की वजह से स्वतंत्रता सेनानियों को गोपाल मैदान में नहीं बुलाया जाएगा। उनके घर जाकर अधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे। इसी तरह मैट्रिक और इंटर के मेधावी छात्रों को भी उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। परेड में शामिल होने वाले जवानों का कोरोनावायरस कर लिया गया है जो जवान नेगेटिव है वही परेड में शामिल होंगे परेड के दौरान ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं लगाई जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!