कोल्हान ईस्टेट के लिए चाईबासा में पुलिस पर हमला, 5 पुलिस जवान समेत एक दर्जन लोग जख्मी
-उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़ी आश्रु गैस
-एक पुलिसवाले के पेट में घुसा तीर, गंभीर अवस्था में टाटा मुख्य अस्पताल रेफर
-फर्जी बहाली कर रहे कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के चार लोगों को हिरासत में लेने की वजह से भड़का मामला
न्यूज़ बी रिपोर्टर, चाईबासा : कोल्हान ईस्टेट (भूसंपदा पर अधिकार) की मांग करने वाले और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद 200 से ज्यादा लोग तीर-धनुष, डंडा आदि परंपरागत हथियारों के साथ लैस होकर चाईबासा शहर पहुंच गये। यहां मुफस्सिल थाना को घेरकर गिरफ्तार किये गये युवकों को छोड़ने की मांग करने लगे। इन लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को गैरकानूनी बताकर थाना के सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने उग्र होते समर्थकों को समझाने की कोशिश की मगर वो लोग पुलिस से ही उलझ पड़े और दोनों पक्ष में झड़प शुरू हो गयी। उग्र समर्थकों ने लाठी-डंडा, तीर और पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। इसके जवाब में पुलिस ने हमलावरों पर अश्रु गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ दिया। इस हमले में एक पुलिस जवान के पेट में तीर भी मारा गया है। उसे गंभीर अवस्था में जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि गैर कोल्हान गवर्मेंट स्टेट के नाम पर फर्जी बहाली के लिए चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुर्सी पंचायत के लादुराबासा स्कूल में रविवार सुबह 7:00 बजे से फर्जी बहाली के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच कार्यक्रम किया जा रहा था। फर्जी बहाली से संबंधित विज्ञापन गैर न्यायिक कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के नाम पर चम्पाय चंद्र शेखर डांगिल द्वारा किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर शशींद्र बड़ाइक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको के नेतृत्व में एक टीम को उक्त कार्यक्रम स्थल पर भेजकर कार्यक्रम को विफल किया गया। कार्रवाई के दौरान वहां से काफी मात्रा में फर्जी नियुक्ति से संबंधित रजिस्टर एवं फाइल प्रिंट, मानिटर, लैपटाप एवं मोबाइल को जब्त किया गया। कुछ व्यक्तियों को वहां से हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाना लाया गया था। दोपहर में करीब 200 लोगो द्वारा परंपरागत हथियार से लैस होकर मुफस्सिल थाना का घेराव करते हुए पत्थरबाजी की जाने लगी। तत्पश्चात उक्त भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बल के द्वारा भी हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज एवं अश्रु गैस छोड़े गएजिससे भीड़ तितर-बितर हो गयी। पत्थरबाजी एवं भीड़ को तितर-बितर करने के दौरान कुछ पुलिसकर्मी तथा पत्थरबाजी करने वाले लोगों को चोट लगी है। उनका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल चाईबासा में कराया जा रहा है। अभी स्थिति सामान्य है। निगरानी रखी जा रही है। इधर, बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन लोगों को उठाया है उनमें एक कोबरा बटालियन का जवान है। उसका नाम अजय पाडिया बताया जा रहा है।