Home > Jamshedpur > गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कीताडीह में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कीताडीह में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती
पर रविवार को ट्रैफिक कॉलोनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर कीताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य राजकिशोर यादव, झामुमो नेता नरेश, बागबेड़ा के उप मुखिया सुनील गुप्ता, कीताडीह गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन गुरमेल सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, सचिव इंद्रजीत सिंह, हरविंदर सिंह बिल्ले, सोडी सिंह, ओंकार सिंह, कमलेश यादव,, नीरज सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए युवाओं को नेता जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस विशेष मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में साकची के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू एवं भाई संटी सिंह के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं नए कपड़े, छोटे बच्चों को जर्सी एवं पैंट बांटे गए। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने वाले सरदार शैलेंद्र सिंह को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!