Home > Health > टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज में 25 सीट पर नामांकन होगा शुरू, मिली अनुमति

टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज में 25 सीट पर नामांकन होगा शुरू, मिली अनुमति

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज में 25 सीटों पर प्रवेश जल्द शुरू होगा। इसकी अनुमति मिल गई है। इसके बाद टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। प्रवेश नीट की मेरिट लिस्ट के जरिए होगा। झारखंड में दुमका, हजारीबाग और पलामू में बने तीन मेडिकल कालेजों में भी इस साल प्रवेश शुरू हो जाएगा। नेशनल मेडिकल कमीशन से एमबीबीएस में नामांकन की अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सीटों के डिटेल के साथ काउंसिलिंग की अनुशंसा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) को भेज दी है। इन तीन मेडिकल कालेजों में 100-100 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें 83-83 सीटों पर नामांकन राज्य कोटे के तहत होगा। मान्यता नहीं मिलने के कारण पिछले साल इन तीनों मेडिकल कालेजों में नामांकन नहीं हो सका था।
सूबे के मेडिकल कालेजों में इस बार तीनों नए मेडिकल कालेजों की सीट सहित सहित कुल 755 सीटों पर नामांकन होगा। इनमें केंद्र व राज्य दोनों कोटे की सीटें शामिल हैं। इस बार भी रिम्स में सीटें बढ़ाने की अनुमति नेशनल मेडिकल कमीशन से नहीं मिली। इस साल जमशेदपुर स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कालेज में 25 सीटों के अलावा पलामू में लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कालेज में भी 100 सीटों पर नामांकन होगा। लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कालेज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का मेडिकल कालेज है। इसे झारखंड मेडिकल कमीशन से पहली बार नामांकन की मान्यता मिली है। इस तरह, राज्य में अब मेडिकल की पढ़ाई के लिए निजी क्षेत्र में दो-दो मेडिकल कालेज हो गए हैं।
मेडिकल कालेजों में राज्य कोटे की सभी सीटों पर नामांकन राज्य मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा जो नीट (यूजी)-2021 के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नीट-यूजी में शामिल अभ्यर्थी 26 जनवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेसीईसीईबी 30 जनवरी को औपबंधिक राज्य मेधा सूची का प्रकाशन करेगी। इस पर 31 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। दो फरवरी को अंतिम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। इसके बाद काउंसिलिंग होगी।
किस मेडिकल कालेजों में कितनी सीटें
मेडिकल कालेज – कुल सीट – राज्य कोटे की सीट

मणिपाल टाटा मेडिकल, जमशेदपुर – 25

फूलो झानो मेडिकल कालेज, दुमका 100, 83
शेख भिखारी मेडिकल कालेज, हजारीबाग 100, 83
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची 180, 150

मेदिनीराय मेडिकल कालेज,पलामू 100, 83
एमजीएम, जमशेदपुर 100, 83
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज, धनबाद 50, 42
लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कालेज, पलामू 100, 100


Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!