Home > Crime > बागबेड़ा में बजाज फाइनेंस कर्मी पर डब्ल्यू मिश्रा के गुर्गों ने चलाई थी गोली, अमन पाठक समेत तीन गिरफ्तार

बागबेड़ा में बजाज फाइनेंस कर्मी पर डब्ल्यू मिश्रा के गुर्गों ने चलाई थी गोली, अमन पाठक समेत तीन गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू के रहने वाले फाइनेंस कर्मी प्रिंस कुमार पर बुधवार की रात गोली चलाने के आरोपी अमन पाठक को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन पाठक के बताने पर इस मामले में पुलिस ने मनोज कुमार उर्फ लिक लिक और मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया है। मनोज कुमार मानगो के जवाहर नगर के ओल्ड उलीडीह के नया शर्मा लाइन के रहने वाला है। जबकि मनीष कुमार मांगों के आशीर्वाद नगर डिमना रोड न्यू शर्मा लाइन का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से फायरिंग में प्रयुक्त देसी कट्टा, 8 एमएम का एक खोखा, काले रंग की एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, और खून से सना एक मफलर बरामद किया है। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंस कुमार उर्फ गोलू गोल्डन के दाहिनी गर्दन पर गोली खरोंचती हुई निकल गई थी। तफ्तीश में पता चला कि कुख्यात अपराधी कर्मी डब्ल्यू मिश्रा के इशारे पर पूर्व में बबलू सिंह पर रंजीत साहू गिरोह के द्वारा हुई फायरिंग का बदला लेने के लिए रमेश सिंह और डबलू मिश्रा के गिरोह के लड़कों अमन पाठक, मनोज कुमार और मनीष कुमार ने एकजुट होकर फायरिंग का प्लान बनाया था। इसी बीच मौका पाकर अमन पाठक अपनी प्रेमिका से संबंधित विवाद व नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने के लिए मनोज कुमार और मनीष कुमार के साथ प्रिंस कुमार के घर पहुंचा और अमन पाठक ने गोली चलाई। तीनों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!