न्यूज़ बी रिपोर्टर, दुमका : गणतंत्र दिवस की परेड में झारखंड की झांकी नहीं रहेगी। इससे झामुमो की विधायक सीता सोरेन नाराज हैं। सरकार ने संताल हूल से संबंधित झांकी पेश करने की अनुमति मांगी थी। इसकी इजाजत केंद्र सरकार ने नहीं दी। सीता सोरेन ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि भाजपा आदिवासियों से वोट लेने के लिए तैयार है। लेकिन उनकी संस्कृति और परंपरा को दुनिया के सामने लाने के काम में रुकावट पैदा कर रहे हैं। सीता सोरेन ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि जिस राज्य से जनजातीय मामलों के मंत्री हैं उनकी ही संस्कृति और सभ्यता की झांकी नहीं रहेगी।