Home > Crime > अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ एटीएस ने रांची, चतरा समेत कई जगहों पर की छापेमारी

अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ एटीएस ने रांची, चतरा समेत कई जगहों पर की छापेमारी

अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ एटीएस की 2 दिनों से चल रही है छापेमारी
– रांची के लालपुर में अमन श्रीवास्तव की मौसी के यहां से करीब 32 लाख रुपये बरामद
– डोरंडा में अमन के चचेरे भाई प्रिंस के यहां से हथियार बरामद
– लातेहार व चतरा में भी चल रही है एटीएस की छाछापामारी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
हजारीबाग के सिविल कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के पुत्र अमन श्रीवास्तव के लगभग दर्जन भर ठिकानों पर झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की दो दिनों से छापामारी चल रही है। रांची, लातेहार और चतरा के करीब दर्जन भर ठिकानों पर एटीएस की दबिश जारी है। एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली अमन श्रीवास्तव की मौसी के यहां से लेवी के 31 लाख रुपये की बरामदगी सूचना है। अमन श्रीवास्तव के डोरंडा किलबर्न कॉलोनी में रहने वाले चचेरे भाई प्रिंस श्रीवास्तव के यहां से एटीएस ने हथियार बरामद किया है। लातेहार खलारी व चतरा में भी एटीएस को सफलता मिलने की सूचना है।
संगठित अपराध के खिलाफ एटीएस को मिली है छापेमारी की जिम्मेदारी
डीजीपी के निर्देश पर संगठित अपराध के खिलाफ झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते को छापेमारी की जिम्मेदारी मिली है। इसी आदेश के आलोक में झारखंड एटीएस ने श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ छापेमारी शुरू की है जिसमें यह सफलता हाथ लगी है।
सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद बेटा अमन श्रीवास्तव ने संभाला गिरोह
हजारीबाग के सिविल कोर्ट परिसर में पांडे गिरोह के हाथों मारे गए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के बेटे अमन श्रीवास्तव में गिरोह संचालन का कार्य संभाला था। अमन श्रीवास्तव को अपराधी सुजीत सिन्हा गैंग का समर्थन मिला। इस गिरोह का मुख्य धंधा कोयला क्षेत्र से खनन कार्य में लगे ट्रांसपोर्टरों और ठेकेदारों से लेवी वसूलना है। एटीएस की टीम इसी अपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रही है।
हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएगी झारखंड एटीएस
खलारी में छापेमारी के दौरान झारखंड एटीएस की टीम पर हमला मामले में सोमवार की शाम तक हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। एटीएस मुख्यालय ने अपनी टीम को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। एटीएस की टीम खलारी थाना क्षेत्र स्थित राय मुस्लिम मोहल्ले में अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी मोहम्मद महमूद उर्फ नेपाली को पकड़ने गई थी। इसी बीच गोलबंद होकर वहां के लोगों ने एटीएस पर हमला कर दिया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!