नशा करने से रोका तो युवक ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पुंदाग रोड में नशापान करने से रोकने पर एक युवक ने फांसी लगा ली। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक राहुल महतो अपने माता-पिता के साथ रहता था। वो नशापान करता था। इसी जानकारी होने पर स्वजनों ने नशापान करने से मना किया। डांट डपट भी किया। इसी गुस्से में आकर राहुल ने अपने कमरे में गमछा से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
मृतक के पिता मनोज महतो ने पुलिस को बयान दिया कि शनिवार की शाम में राहुल नशे में धुत्त होकर आया था। खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सबेरे में काफी देर तक जब कमरे से नहीं निकला तो दरबाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी।