Home > Crime > राष्ट्रीय बागवानी मिशन में एफएलडी योजना में लाभ देने के नाम पर 14 किसानों से वसूले गए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए, पुलिस ने शुरू की जांच

राष्ट्रीय बागवानी मिशन में एफएलडी योजना में लाभ देने के नाम पर 14 किसानों से वसूले गए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए, पुलिस ने शुरू की जांच

राष्ट्रीय बागवानी मिशन में एफएलडी योजना में लाभ देने के नाम पर 14 किसानों से वसूले गए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए, पुलिस ने शुरू की जांच
जागरण संवाददाता, रांची :
राष्ट्रीय बागवानी मिशन की एफडी योजना में 14 किसानों से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप‌ है कि इस मामले में किसानों से योजना का लाभ देने के नाम पर डेढ़ डेढ़ लाख रुपए वसूले गए हैं। लेकिन अब तक ना तो किसानों को योजना का लाभ दिया गया और ना ही डेढ़ लाख रुपए वापस किए गए। इसके बाद किसानों ने गोंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। किसान विजय साहू ने गोंदा थाने की पुलिस को बताया है कि 14 किसानों ने साल 2018-19 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन की एफएलडी योजना में लाभ के लिए आवेदन किया था। इसके बाद बोर्ड गठित कर सभी किसानों का इंटरव्यू लिया गया। मिशन के तकनीकी पदाधिकारी ने सभी किसानों से कहा कि वह डेढ़-डेढ लाख रुपये दे। उनका चयन योजना में हो गया है। योजना के तहत लाभुकों का अंशदान 25% का है जबकि 75% सरकार अनुदान देगी। किसानों को बताया गया कि इसके बाद सभी किसानों ने दो किस्तों में रुपये दे दिए। लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला। किसान लगातार दफ्तर के चक्कर लगाते रहे। उन्हें आजकल कहकर टरकाया जाता रहा। बाद में कई किसानों ने जब रुपये वापस मांगे तो उन्हें रुपये वापस कर उनसे रिसीविंग ले ली गई। बताते हैं कि दो दिन पहले कुछ किसानों को बुलाकर उन्हें धमकी दी गई कि रुपए वापस मांगना बंद करो। किसानों का कहना है कि विभाग के आला अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी तरफ, पुनदाग में इनकम टैक्स में नौकरी दिलाने के नाम पर संतोष नगर के टिंकू गुप्ता से 90 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की जा रही है। टिंकू गुप्ता के आवेदन पर पुनदाग ओपी में 22 अक्टूबर को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। टिंकू ने पुलिस को बताया कि पतरातू की रहने वाली संजना भारती ने इनकम टैक्स में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 90 हजार रुपये ठग लिए थे। अब संजना न तो फोन रिसीव कर रही है और ना ही पैसे वापस कर रही है। रिपोर्ट लिखाए कई महीना गुजर गया। लेकिन, पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!