Home > Crime > अपने कमरे में मृत पाई गई दो बहनें कैसे मरी थीं बिसरा की एफएसएल रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा मौत पर संशय अब तक है बरकरार, जांच में जुटी हुई है पुलिस

अपने कमरे में मृत पाई गई दो बहनें कैसे मरी थीं बिसरा की एफएसएल रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा मौत पर संशय अब तक है बरकरार, जांच में जुटी हुई है पुलिस

अपने कमरे में मृत पाई गई दो बहनें कैसे मरी थीं बिसरा की एफएसएल रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा
मौत पर संशय अब तक है बरकरार, जांच में जुटी हुई है पुलिस
जागरण संवादाता, रांची :
नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह बेलाबागान में 23 दिसंबर की सुबह अपने रूम में मृत पाई गई 25 वर्षीय शीतल लखानी और 15 वर्षीय मान्या लखानी की मौत कैसे हुई। इसका पर्दाफाश अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। दोनों बहनों की मौत पर संशय बरकरार है। पुलिस सुबूत जुटाने के लिए काफी हाथ पैर मार चुकी है। लेकिन नतीजा सिफर है। अभी भी लोग इस बात के इंतजार में हैं, कि पुलिस घटना का पर्दाफाश करेगी और सबको यह बताएगी कि दोनों बहनों की मौत कैसे हुई। उधर पुलिस को दोनों बहनों के बिसरा की रिपोर्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में काफी कुछ खुलासा हो सकेगा। अगर दोनों बहनों के बिसरा में जहर पाया जाता है तो इससे आत्महत्या की एक नई कहानी की तरफ मामला आगे बढ़ेगा और फिर पुलिस की जांच को एक नई दिशा मिल सकती है। वैसे, घटना को लेकर इलाके में आत्महत्या के बिंदु पर भी चर्चा है। गौरतलब है कि शीतल लखानी मेडिका अस्पताल की एचआर डिपार्टमेंट में काम करती थी। जबकि उसकी छोटी बहन मान्या लखानी सरला बिरला स्कूल में नवीं की छात्रा थी। 23 दिसंबर की सुबह जब परिजन उनके कमरे में गए। तो देखा कि एक का शव बिस्तर पर था जबकि दूसरा का जमीन पर पड़ा हुआ था। वहां से दोनों को गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद इन दोनों बहनों के पिता संजय लखानी के आवेदन पर पुलिस ने नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस की जांच अभी चल रही है। प्राथमिकी में संजय लखानी ने जो लिखा था उसके अनुसार 22 दिसंबर की रात लखानी परिवार ने शीतल के मंगेतर मनिंदर सिंह का बर्थडे अपने ही घर पर मनाया था और देर रात मनिंदर अपने घर चला गया था। अब पुलिस की जांच का विषय है कि मनिंदर घर से कितने बजे गया। घर से निकलने से पहले उसकी गतिविधियां क्या थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों लड़कियों की मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। उनके शरीर के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड मिलने की बात भी कही जा रही है। बड़ी बहन बेटी शीतल लखानी और मान्या के मुंह से काले रंग का तेज गंध वाला पदार्थ भी निकल रहा था जो जांच का विषय है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही इस बात का पर्दाफाश होगा कि दोनों बहनों की मौत कैसे हुई थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!