अंतिम नोटिस जारी होने के बाद कचहरी चौक स्थित आर आईटी शॉपिंग कंपलेक्स पर चलेगा बुलडोजर
भवन निर्माण विभाग ने घोषित किया है कंडम, कांप्लेक्स में हैं दुकान 40 दुकानें व दफ्तर
जागरण संवाददाता, रांची : कचहरी चौक स्थित काफी पुराना हो चुके शॉपिंग कंपलेक्स आरआईटी शॉपिंग कांप्लेक्स पर जल्द बुलडोजर चलेगा। आरआरडीए ने दुकानदारों को 15 जनवरी तक की मोहलत दी है। इसके बाद दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी की जाएगी और उसके बाद आरआरडीए सभी दुकान और दफ्तर खाली कराने के बाद आरआईटी शॉपिंग कंपलेक्स को बुलडोजर लगाकर तोड़ देगा।
भवन निर्माण विभाग ने इसे कंडम घोषित कर दिया है। आरआरडीए ने भवन निर्माण विभाग से भी मंतव्य मांगा था। इसके बाद भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने आरआईटी शॉपिंग कंपलेक्स का निरीक्षण करने के बाद इसे कंडम घोषित किया है। इंजीनियरों का कहना है कि इस शॉपिंग कंपलेक्स में व्यवसायिक गतिविधियां चलाना काफी खतरनाक है। अगर इमारत गिरी तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद, आरआरडीए ने शॉपिंग कांप्लेक्स को तोड़ने की तैयारी कर ली है। हालांकि यहां के दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं।
आरआरडीए के इंजीनियरों ने भी शॉपिंग कांप्लेक्स का निरीक्षण किया था और पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट दी थी कि कांप्लेक्स काफी जर्जर हो गया है। इसकी छतें काफी कमजोर हो चुकी हैं और कभी भी छत गिर सकती हैं। इसके बाद आरआरडीए ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अपने विभाग की टीम इंजीनियरों की टीम से कांप्लेक्स की जांच कराने को कहा था। इसके बाद ही भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों की टीम ने निरीक्षण करने के बाद शॉपिंग कंप्लेक्स के जर्जर होने की रिपोर्ट दी है। आरआरडीए के अधिकारियों का कहना है कि आरआईटी शॉपिंग कंपलेक्स दो मंजिल का है और दोनों मंजिलों में दफ्तर और दुकान व 40 दफ्तर और दुकानें हैं।
1 जनवरी को दुकानदारों को दी गई थी नोटिस
आरआरडीए ने 1 जनवरी को दुकानदारों को नोटिस देकर दुकानें खाली करने को कहा था। लेकिन, अभी तक दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की हैं। दुकानदारों का कहना है कि आरआरडीए शॉपिंग कंपलेक्स को नहीं तोड़े। बल्कि इसकी मरम्मत कराए। आरआरडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह बिल्डिंग मरम्मत करने लायक नहीं है। इसे तोड़ देना ही ठीक रहेगा।