उर्सलाइन में पढने वाली 12वीं की छात्रा ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी
-चिरौंदी स्थित घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के चिराैंदी के रविंद्र नगर फेज 2 में उर्सलाइन स्कूल में पढने वाली 12वीं की छात्रा ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतिका ज्योति अपने परिवार के साथ रहती थी। वे मूलरूप से गुमला के सिसई की रहने वाली थी। गुरुवार की सुबह जब मृतिका अपने कमरे से बाहर नही निकली तो परिजनों ने काफी आवाज लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने इसकी सूचना बरियातू थाना को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो ज्योति फांसी पर झूलती मिली। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। छानबीन में कमरे से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता तपेश्वर सिंह कांके राेड स्थित एक शराब दुकान में सेल्समैन का काम करते हैं। परिवार की अार्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। दाे भाई-बहन में ज्याेति छाेटी थी।
पढने में तेज थी ज्योति,
मैट्रिक में मिला था 85 प्रतिशत नंबर—–
मृतका के मामा श्याम कुमार सिंह के अनुसार ज्योति पढने में काफी तेज थी। मैट्रिक तक की पढाई गांव के ही स्कूल से हुई थी। मैट्रिक में 85 प्रतिशत अंक आये थे। मैट्रिक के बाद बेहतर पढाई के लिए रांची लाकर उर्सलाईन में नाम लिखाया गया। परिजनों को समझ ही नहीं आ रहा कि ज्योति ने आत्महत्या क्यों की।