न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शहर के डीपीएस स्कूल के ऑडिटोरियम में कला उत्सव का आयोजन हो रहा है। ये 15 जनवरी तक चलेगा। इस महोत्सव में देश के विभिन्न इलाकों से कलाकार ऑनलाइन प्लेट फार्म पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। कलाकार गायन, वादन, नृत्य आदि का प्रदर्शन करेंगे। जेईपीसी स्टेट प्रोग्राम अफसर धीरसेन सोरांग ने बताया कि रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों से कलाकार आए हैं। उन्होंने कहा कि कला उत्सव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसका मकसद माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को निखारना है।