Home > India > पिठौरिया से गायब शमीम की तालाब किनारे में मिली चप्पल

पिठौरिया से गायब शमीम की तालाब किनारे में मिली चप्पल

पिठौरिया से गायब शमीम की तालाब किनारे में मिली चप्पल

ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस पर लगाए सुस्ती के लगाए आरोप

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पिठौरिया के सातकनादू गांव से लापता 45 वर्षीय शमीम अंसारी का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है। बुधवार को शमीम की चप्पल गांव के एक तालाब के पास पाए जाने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा काट दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों का आरोप है कि पुलिस सुस्ती बरत रही है। अब तक पुलिस ने शमीम की खोजबीन नहीं शुरू की है। गांव के लोग बुधवार को आक्रोशित हो गए और मांग की कि शमीम को जल्द बरामद किया जाए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है शमीम अंसारी 2 जनवरी को 4:00 बजे रोड बस्ती के छात्राओं के साथ निकला था और शाम तक उन्हें शतक नाथू के इनको मुंडा के साथ लोगों ने देखा था इसके बाद अगले दिन वह तक वह घर नहीं लौटा परिवार के लोग परेशान हुए 3 जनवरी को पिठौरिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी शमीम के बेटे रमेश अंसारी का कहना है कि पुलिस उसके पिता को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही तालाब के पास खेत में शमीम की है चप्पल पड़ी देखी इसकी जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों का हुजूम तालाब के पास पहुंच गया परिजनों को आशंका है कि चतरा उरांव हो रिंकू राव ने शराब पिलाने के बाद शमीम अंसारी कि कहीं हत्या तो नहीं करती तालाब के पास चप्पल पड़ी मिलने की जानकारी होते ही पिठौरिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और चप्पल को जप्त कर लिया है पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है जल्दी शमीम अंसारी का पता लगा लिया जाएगा उधर ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस तालाब में खोजबीन करें ताकि मामले का खुलासा हो सके तो कहना है कि अब तक तालाब में पुलिस ने खोजबीन नहीं कराई है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!