नामकुम से नकली सीमेंट फैक्टरी का किया पर्दाफाश
ब्रांडेड़ सीमेंट की सैकड़ों बोरी के साथ चार लोग गिरफ्तार, कई जगहों पुलिस कर रही छापेमारी
जिस घर में चल रही थी नकली सीमेंट की फैक्ट्री पुलिस ने उसे किया सील
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : नामकुम पुलिस ने नामकुम के विभिन्न क्षेत्र में चल रहें नकली सीमेंट के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नामकुम में ऐसी फैक्टरी का पर्दाफाश किया है, जहां नकली सीमेंट तैयार कर इसे ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों की बोरियों में भर कर बाजार में खपाया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री से सैकड़ों बोरी नकली सीमेंट बरामद किया है। इसी के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
नकली सीमेंट के अवैध कारोबार से नामकुम के सीमेंट डीलर कारोबारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था।
पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम के चटकपुर के गैस गोदाम के समीप एक घर में एससीसी, लाफार्ज, अबूजा सहित विभिन्न कंपनियों की बोरी में नकली सीमेंट को डालकर पैक किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस नकली सीमेंट की करीब 70 बोरी जब्त कर थाने ले गई है। पुलिस ने फैक्टरी से नामकुम के चटकपुर निवासी मनोज महतो, कांके निवासी बजरंग लोहरा, सूरज लोहरा व सिमडेगा निवासी संजय डुंगडुंग को पकड़ा है। पुलिस ने उक्त घर को सील कर दिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि नामकुम के विभिन्न जगहों पर एसआई अनिमेश शांतिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर नकली सीमेंट कारोबारी की तलाश की जा रही है।