हथियार के बल पर बीयर बार के मालिक और मैनेजर से मारपीट, फूट स्ट्रीट में तोड़फोड़
जाते-जाते बदमाशों ने बार मालिक के गले से छीन लिया सोने का चेन, लूट ले गए 80 हजार रुपये, पुलिस को सूचना दी तो छीन लिया मोबाइल
-फूड स्ट्रीट में भी किया तोड़फोड़
-दो कार में 12-15 की संख्या में आये बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
-स्थानीय लोगों को जुटता देख भागने लगे बदमाश, स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
-बार मालिक के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज
-एक जनवरी को बीयर बार के नजदीक होटल पार्क स्ट्रीट में दो पक्षों में हुआ था जमकर मारपीट
-पिछले दिनों की घटना में घायल सूरज सिंह साथियों के साथ बदला लेने की नीयत से पहुंचा था मारपीट करने
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: सदर थाना क्षेत्र के कोकर में रविवार की रात दो कार जेएच01एयू 5225 और जेएच01 एवाई 7228 से 12-15 की संख्या में आये बदमाशों ने कॉकटेल बीयर बार में घुसकर जमकर हंगामा किया। हथियार के बल पर बार के मालिक सुनिल सिंह उर्फ बिजेंद्र सिंह और मैनेजर कृष्णा सिंह को बाहर एक गली में ले गया और जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान बदमाशों ने सुनिल सिंह के गले से सोने का चेन, 80 हजार रुपये भी लूट लिए। जान बचाने की नीयत से मैनेजर ने जब पुलिस को फोन किया तो गुस्साये बदमाश और मारने लगे। मोबाइल भी छीन लिया। बार सामने फूड स्ट्रीट में भी तोड़ फोड़ की। बार मालिक और मैनेजर को पिटता देख आसपास के दुकानदार व राहगीर जुटने लगे। स्थानीय लोगों को जुटता देखकर बदमाशों को खुद को घिरने का एहसास हुआ। इसके बाद सभी भागने लगे। एक कार में कुछ लोग भागने में सफल हुए जबकि काले रंग के स्कॉर्पियों को लोगों ने घेर लिया। स्कॉर्पियों में 5-6 बदमाश सवार थे। पकड़े गए बदमाशों में उत्कर्ष, सौरभ व अन्य शामिल है। दोनों को पीसीआर के हवाले कर दिया गया। इधर, साेमवार को बीयर बार के मालिक सुनिल सिंह के बयान पर लालपुर निवासी सूरज सिंह एवं प्रिंस सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एक जनवरी को बीयर बार के बगल वाले होटल में बदमाशों ने की थी मारपीट
एक जनवरी को कॉकटेल के नजदीक होटल पार्क प्राइम सौम्या रेसिडेंसी में मारपीट हुई थी। खाने-पीने के दौरान दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के लोगों ने बीयर की बोतल से हमला कर सूरज सिंह का सिर फोड़ दिया। लालपुर के बर्दवान कंपाउंड निवासी सूरज सिंह ने कोकर निवासी राहुल, सौरभ सहित अन्य के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सूरज सिंह व उनके साथियों को संदेह था कि मारपीट में होटल के कर्मी का भी हाथ था। बताया जाता है कि इसी खुन्नस में सूरज व उसके साथियों ने मारपीट की है। जबकि कॉकटेल के मैनेजर कृष्णा सिंह ने कहा कि पार्क स्ट्रीट में हुए मारपीट से हमलोगों का कोई वास्ता नहीं है।