Home > Health > सरकारी अस्पतालों, वैक्सीन व कोविड केयर सेंटर पर 24 घंटे रहेगी बिजली

सरकारी अस्पतालों, वैक्सीन व कोविड केयर सेंटर पर 24 घंटे रहेगी बिजली

सरकारी अस्पतालों, वैक्सीन व कोविड केयर सेंटर पर 24 घंटे रहेगी बिजली
अस्पतालों के आसपास के ट्रांसफार्मर की पड़ताल कर कराई जा रही मरम्मत
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड भी हरकत में आ गया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की पूरी कोशिश है कि रिम्स के अलावा सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, कोविड केयर और वैक्सीनेशन सेंटर पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इसके लिए जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को पत्र भेज दिया है। कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं की रिम्स समेत सभी अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और वैक्सीनेशन सेंटरों के आसपास जितने भी ट्रांसफार्मर हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। ट्रांसफार्मरों में अगर तेल नहीं है तो उसमें तेल डाला जाएगा। ट्रांसफार्मरों में अगर तकनीकी खामी है तो इंजीनियर लगाकर उसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर इन संस्थानों के आसपास के ट्रांसफार्मर जल जाएं तो उन्हें 4 घंटे के अंदर हर हाल में बदल देना है। इस जगह ट्राली ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर रिम्स समेत सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड की स्थापना की गई है। इन वार्डों में वेंटीलेटर लगाए गए हैं। इसके अलावा अन्य मशीनें भी लगी हैं। इस वजह से इन संस्थानों को अब 24 घंटे बिजली की जरूरत होगी। यही नहीं वैक्सीनेशन सेंटर में भी भीड़ बढ़ने लगी है। इसी के चलते इन संस्थानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की कवायद शुरू की गई है।
अस्पतालों में बिजली कटे तो इन नंबरों पर करें फोन
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने सभी अस्पतालों कोविड केयर सेंटर और वैक्सीनेशन सेंटर पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का आदेश जारी किया है। इसे लेकर विभाग ने एक कंट्रोल रूम भी बना दिया है। अगर कहीं बिजली कटती है तो अस्पतालों और इन संस्थानों के अधिकारी इन नंबरों पर फोन करके बिजली कटने की सूचना दे सकते हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि कंट्रोल रूम में बैठने वाले अधिकारी सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर फाल्ट या अन्य तकनीकी खामी दूर कर अस्पतालों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर, स्थान
कार्यपालक अभियंता डोरंडा वीरेंद्र किस्कू- 94311 35608 डोरंडा, हटिया, तुपुदाना और एचईसी


राजेश मंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता न्यू कैपिटल, 94311 35620- अपर बाजार, कचहरी, पहाड़ी और कांके।

गौरव कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता कोकर, 94311 35615- कोकर, लालपुर, मोरहाबादी, आरएमसीएच


चंद्र मोहन शर्मा विद्युत कार्यपालक अभियंता, रांची सेंट्रल 94311 35613-मेन रोड, हरमू, पुनदाग और अशोकनगर
अमित कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची ईस्ट, 94311 35614-ओरमांझी, टाटीसिल्वे, और बुंडू
हिमांशु कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची वेस्ट, 94311 35664-रातू पिस्का मोड, नगड़ी और मांडर
व्हाट्सएप ग्रुप- 94311 35682

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!