Home > Crime > बच्चों के बीच पैसों की लेनदेन में हुए विवाद के बाद दोनों के परिवार वाले आपस में भिड़े, मारपीट के बाद दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

बच्चों के बीच पैसों की लेनदेन में हुए विवाद के बाद दोनों के परिवार वाले आपस में भिड़े, मारपीट के बाद दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

बच्चों के बीच पैसों की लेनदेन में हुए विवाद के बाद दोनों के परिवार वाले आपस में भिड़े, मारपीट के बाद दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित सुभाष चौक के समीप रहने वाले बच्चे के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार की शाम दोनों के गार्जियन आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद मामला थाना पहुंचा जिसके बाद दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मनोज कुमार ने विक्रम कुमार, आशीष कुमार, वीरू कुमार, सौरभ कुमार और अभिषेक कुमार को आरोपी बनाया है जबकि दूसरे पक्ष से विक्रम ने दर्ज प्राथमिकी में सुभाष चौक निवासी मनोज यादव, श्याम यादव, रामबाबू और अभिजीत यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। विक्रम ने आरोपियों पर अपने भगीना अभिषेक सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है जबकि मनोज कुमार ने बताया है कि उनके बेटे अभिजीत कुमार से एक हजार रुपए के बदले 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। पैसा नहीं देने पर आरोपियों ने उनके घर पर पहुंच कर मारपीट करनी शुरू कर दी। दोनों पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!