नशे में धुत होकर जश्न मना रहे युवकों ने आधा दर्जन के साथ की मारपीट, सिर फोड़ा, बाइक फूंकी
-बांस-बल्ला, लाठी से किया हमला चार का सिर फूटा, एक युवक गंभीर
-सुबह में घायल आयुष-हर्ष के पिता आरोपित के घर बात करने पहुंचे तो भीड़ ने फिर कर दिया हमला, बुजुर्गों को भी पीटा
-पुलिस के सामने घायलों के पिता व चाचा से मारपीट की, बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये जवान
-सुखदेवनगर और अरगोड़ा थाना में विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल सहित 15-20 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
-आयुष की सिर में लगी है गंभीर चोट, मेडिका में आइसीयू वार्ड में है भर्ती
जागरण संवाददाता, रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के भवानी नगर में शुक्रवार की देर रात नए साल का जश्न मना रहे युवकों ने जमकर बवाल किया। नशे में धुत युवकों की टोली दो घंटे तक सड़क पर तांडव मचाता रहा। आधा दर्जन लोगों से मारपीट की। चार लोगों का सिर फोड़ दिया। बदमाशों ने एक व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल भी फूंक दी। मारपीट में किशोरगंज निवासी आयुष चौधरी पिता राजन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उसे सेवा सदन ले गए। जहां स्थिति गंभीर होता देख बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, आयुष के चचेरे भाई हर्ष चौधरी, पवन सिंह, अंकित सिंह, सौरभ सिंह भी घायल हुए हैं। इस मामले में सुखदेवनगर थाना में विक्की उर्फ प्रवीण सहित तीन नामजद और पां-छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इधर, सुबह घायलों के परिजन आरोपित विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल के हरमू के मुक्तिधाम स्थित घर उसके माता-पिता से बातचीत करने पहुंचे तो एक बार फिर हमला किया गया। आरोप है कि विक्की ने आसपास के युवकों को साथ लेकर बुजुर्गों से भी मारपीट की। जिस समय मारपीट हो रही थी पीसीआर और अरगोड़ा थाना की पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडाें से मारा। भीड़ इतने आक्रामक थी कि पुलिस भी रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मारपीट में संतोष कुमार चौधरी, राजन चौधरी, बबलू चौधरी घायल हो गए। पुलिस किसी तरह घायलों को अपने साथ अरगोड़ा थाना ले गई। अरगोड़ा थाना में राजन कुमार चौधरी के बयान पर विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल, संजय यादव सहित 15-20 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राजन कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने सोने की चेन, घड़ी और 13 हजार रुपये भी लूट लिए। हालांकि, दो थानों में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपित विक्की को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
क्या है पूरा मामला
किशोरगंज रोड नंबर आठ निवासी किराना व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात एक बजे पिकनिक मनाने के बाद भतीजा आयुष अपने किरायेदार को यमुनानगर स्थित नए मकान तक पहुंचाने जा रहा था। भवानीनगर में दुर्गा मंदिर के निकट विक्की उर्फ प्रवीण जायसवाल कुछ युवकों के साथ डीजी लगाकर नाच गान कर रहा था। आयुष बाइक से उधर से गुजर रहा था। उसे नाच गान कर रहे युवकों ने घेर लिया और मारपीट करना शुरु कर दिया। लाठी, ईंट, लोहे के राड से मारा। आयुष ने फोन कर इसकी सूचना अपने दोस्तों को दी। सूचना पर पड़ोस में रहने वाले पप्पु सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट शुरु कर दिया। किसी तरह लोग जान बचा कर भागे। भागने के क्रम में पप्पु सिंह की बुलेट बाइक वहीं छूट गई। बदमाशों ने पहले तो बाइक को चकनाचूर कर दिया फिर आग के हवाले कर दिया।
मदद मांगते रहे नहीं पहुंची सुखदेवनगर थाना पुलिस
संतोष चौधरी ने बताया कि रात में ही सुखदेवनगर थाना पुलिस को मारपीट की सूचना दी गई। मदद की गुहार लगाई लेकिन सुखदेवनगर थाना पुलिस ने सुधि नहीं ली। यहां तक कि सेवा में घायलों का भी खोज खबर लेने नहीं पहुंची। कोतवाली थाना से एक पुलिस कर्मी आए थे जो नाम पता आदि ले गए। सुबह में जब फिर से मारपीट हुई तब जाकर सुखदेवनगर थाना पुलिस को हाेश आया और घर आकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
मारपीट में घायलों का किशोरगंज में है कारोबार
जानकारी के अनुसार हरमू के मुक्तिधाम में मारपीट में घायल संतोष चौधरी राजन चौधरी और बबलू चौधरी भाई हैं। तीनों का किशोरगंज में व्यवसाय है। वहीं, मारपीट का मुख्य आरोपित विक्की जायसवाल भी कबाड़ी का व्यवसाय करता है। संतोष चौधरी ने आरोप लगाया कि विक्की आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। आए दिन मारपीट करता है।